मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज मुजफ्फरनगर में विश्व निमोनिया दिवस जागरूकता के साथ मनाया गया, जिसका उद्देश्य इस गंभीर बीमारी को रोके जा सकने वाले रोग के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा। बच्चों को जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि निमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है, जो विश्वभर में बच्चों और वयस्कों की मृत्यु का एक प्रमुख कारण बना हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल पांच वर्ष से कम आयु के लगभग सात लाख से अधिक बच्चे निमोनिया से अपनी जान गंवाते हैं, जबकि समय पर टीकाकरण और उपचार से इसे आसानी से रोका जा सकता है। इस वर्ष का विषय चॉइल्ड सरवाईवल रखा गया, जो यह संदेश देता है कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाकर, टीकाकरण को प्रोत्साहित कर और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित कर इस रोग पर न...