फरीदाबाद, जुलाई 9 -- पलवल। जिले में निपुण हरियाणा अभियान के तहत बाल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और बच्चों को लेखन, पाठन व गणित में दक्ष बनाने के लिए जिला प्रशासन ने योजना को तेज़ी से लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सभी स्कूलों की निगरानी, शिक्षकों का प्रशिक्षण और बच्चों की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बुधवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के सभी लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उपायुक्त ने मेंटरिंग और मॉनिटरिंग की प्रक्रिया को मजबूत करने, संविधान की प्रस्तावना का प्रतिदिन वाचन करवाने और अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...