सिमडेगा, दिसम्बर 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोनमेंजरा में बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस, पेंटिंग, सामुहिक नृत्य एवं एकल गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्‍ने बच्चों से लेकर ऊपरी कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर रंग-बिरंगे परिधानों, सुरीली आवाज़ों और मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्सव में बदल दिया। स्कूल की एचएम सिस्टर शीला ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का सबसे सुंदर माध्यम हैं। मंच पर आकर बच्चे अपनी रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास को विकसित करते हैं। हमारा प्रयास है कि हर बच्चे को अपनी पहचान बनाने के भरपूर अवसर मिलें। उन्होंन...