सीवान, नवम्बर 30 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान "हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा, निपुण बनेगा बिहार हमारा" के तहत प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की बुनियादी शिक्षा, संख्या ज्ञान, उपस्थिति तथा सीखने की प्रगति को अभिभावकों के साथ साझा करना और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की ओर सामूहिक कदम बढ़ाना था।गोष्ठी की शुरुआत शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को कार्यक्रम के मूल उद्देश्य और इसकी आवश्यकता से अवगत कराने के साथ हुई। शिक्षकों ने बताया कि बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान ही वह आधार है, जिस पर बच्चे आगे की पढ़ाई को मजबूत कर पाते हैं। यदि प्रारंभिक दक्षताएं मजबूत होंगी तो बच्चे न केवल अपने कक्षा-स्तर के अनुरूप बल्कि तेजी से सीखने में ...