सीवान, दिसम्बर 25 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग की पहल पर 'हर बच्चा श्रेष्ठ बच्चा' कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उनके सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक व अभिभावक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा। संगोष्ठी में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के साथ-साथ स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर विशेष चर्चा की गई। एनीमिया की रोकथाम को लेकर आयरन व फोलिक एसिड दवा के नियमित सेवन के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी गई। शीत ऋतु को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा और विद्यालय में नियमित उपस्थिति बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। हेडमास्टर सूर्यदेव राम, जितेंद्र कुमार व राजाराम मांझी ने कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है, जिसे ...