बगहा, नवम्बर 27 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय हर बच्चा बनेगा और स्कूल का हिस्सा थीम पर विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उनसे जानकारी ली भी जाएगी और उनको बच्चों के बारे में जानकारी दी भी जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर प्राथमिक शिक्षा की निर्देशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में वार्षिक कैलेंडर के अनुसार शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। चुकी 27 सितंबर को निपुण बनेगा बिहार हमारा थीम पर आयोजित संगोष्ठी पर्व त्यौहार के कारण स्थगित कर दी गई थी। अब 29 नवंबर को निपुण बनेगा बिहार हमारा और हर बच्चा बनेगा स्कूल का हिस्सा दोनों विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें बच्चों का अभिभावकों को ...