अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हर बच्चा निपुण, हर कक्षा समर्थ के संकल्प को साकार करने हेतु अलीगढ़ विकास भवन सभागार में एआरपी कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने सहभागिता की। एएआरपी की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें विद्यालयों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के माध्यम से बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया। सीडीओ ने कहा कि यदि किसी विद्यालय में कोई समस्या है तो उसे न छिपाएं, बल्कि हमें बताएं ताकि हम उस समस्या का समाधान सुनिश्चित कर सकें। कार्यशाला का उद्देश्य एआरपी को मेंटर एवं कोच की भूमिका में प्रभावशाली बनाने हेतु प्रशिक्षित करना था। कार्यक्रम में निपुण लक्ष्य, संदर्शिका आधारित शिक्षण, त्रैमासिक योजनाएं, प्रभावी फीडबैक तकनीक, स्पॉट असेसमेंट, कक्षा अवलोकन, और सहय...