काशीपुर, जून 16 -- राज्यपाल ने सोमवार को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में मत्था टेककर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि यह बाबा नानक का आदेश है कि उन्हें गुरुद्वारा ननकाना साहिब के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कहा, मुझे यहां हर बंदे के चेहरे पर बाबा नानक की छवि दिखाई दी। सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने परिवार के साथ गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के दर्शन किए। उन्होंने ननकाना साहिब परिसर के सरोवर के दर्शन किए। कहा कि यहां का आध्यात्मिक वातावरण, सेवा भावना और समर्पण मुझे गहराई से स्पर्श कर गया है। गुरुद्वारा में जो पारिवारिक प्रेम मिला, वह अनुपम है। यहां के हर बंदे के चेहरे पर बाबा नानक की छवि दिखाई दी, जो यह दर्शाता है कि यहां पर एकता, सेवा और समर्पण की सच्ची भावना विद्यमान है। कहा कि...