किशनगंज, जनवरी 3 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता ताराचंद धानुका अकैडमी में शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह उर्दू एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष नौशाद आलम की अध्यक्षता में जदयू का कार्यकर्ता आभार समारोह सह सदस्यता अभियान 2025-2028 की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। आयोजित इस बैठक में स्थानीय विधायक गोपाल अग्रवाल द्वारा मंत्री लेशी सिंह को शॉल और बुके देखकर सम्मानित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने, जनहित के मुद्दों और आगामी लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यकर्ता आभार समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार को प्रचंड बहुमत मिला है और इसी भावना के तहत सभी जिलों में कार्यकर्ता आभार समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने...