पटना, मार्च 3 -- Bihar Budget 2025: चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार सबसे ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र पर 60 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। राज्य के सभी प्रखंडों में सरकारी या निजी डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। इसके अलावा एससी-एसटी, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा छात्रों को मिलने वाली प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप को भी डबल कर दिया गया है। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार विधानसभा में दिए बजट भाषण में यह घोषणा की। सम्राट चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में पीपीपी मोड पर निजी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके अलावा नए सरकारी मेडिकल कॉलेज भी खुलेंगे। यह भी पढ़ें- पूर्णिया से 3 माह में उड़ेंगे विमान, 7 शहरों में हवाई अड्डा जल्द; बजट में ऐलानएससी, एसटी, पिछड़ा और अति पिछड़ा स्कॉलरशिप दोगुनी करने का ऐलान सम्राट ने कहा कि म...