जमुई, जून 14 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता 2025 के उपलक्ष्य में सहकारिता में सहकार कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न सहकारी समितियां का एक दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम जमुई के एक निजी विवाह भवन में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्षता मिंटू देवी, उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक प्रबंध निदेशक वीरेंद्र शर्मा ने दीप प्रचलित कर किया। सहकारिता विभाग द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत रवि 2023-24 में जमुई जिला अंतर्गत 1122 किसानों को फसल सहायता मुआवजा का भुगतान किया गया है जिसमें कुल 46 किसानों के बीच डमी चेक प्रदान किया गया। मुंगेर जमुई केंद्रीय सहकारी बैंक मुंगेर द्वारा जारी कुल 13 किसानों के बीच केसीसी चेक एव...