बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- हर प्रखंड के 5 बेहतर विद्यालय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में होंगे विकसित डीएम ने डीईओ को विद्यालयों के चयन का दिया आदेश बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी प्रखंडों के पांच-पांच विद्यालयों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। डीएम ने डीईओ को विद्यालयों को चिह्नित कराने को कहा है। विद्यालयों की चयन में छात्रों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बढ़िया आधारभूत संरचना व सुसज्जित स्मार्ट क्लास और लैब की व्यवस्था का ध्यान रखने को कहा है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चिह्नित विद्यालयों के विकास के लिए रिसोर्स मैपिंग पर ध्यान दिया जाए। इन विद्यालयों में योग शिक्षकों की टीम को शामिल करने का कहा है। विशेष तौर पर सड़क किनारे वाले विद्यालयों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किए जाएं, जिसमें प्रारंभि...