रांची, सितम्बर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सभी पूजा पंडालों के पास स्वास्थ्य शविर लगाए जाएंगे। शिविर में खासकर महिलाओं के लिए विशेष जांच की व्यवस्था होगी, जिसमें स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, मधुमेह, टीबी और एनीमिया की स्क्रीनिंग की जाएगी। बता दें कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ी पहल की है। इसके तहत 17 सितंबर से देशभर में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' प्रारंभ किया जाएगा, जिसका समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर किया जाएगा। इस राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर, मध्य प्रदेश से करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान हर जिला अस्पताल और प्रमुख पूजा पंडालों के पास हेल्थ कैंप आयोजित किए जाएं...