नोएडा, दिसम्बर 7 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-116 स्थित कार्यालय में रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार और संगठन दोनों इस दिशा में पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे बूथ स्तर पर जाकर एसआईआर फॉर्म भरवाने, नए मतदाताओं का पंजीकरण कराने एवं त्रुटियों के निवारण की प्रक्रिया को और तेज गति से आगे बढ़ाएं। वर्ष 2027 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हमें बूथ सुदृढ़ीकरण से लेकर मतदाता जागरूकता तक हर स...