संभल, दिसम्बर 6 -- भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण् (एसआईआर) को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री, विधान परिषद सदस्य एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सुभाष यदुवंश उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। जिला प्रवासी गोविंद राजपूत ने कहा कि संगठन का लक्ष्य है कि प्रत्येक बूथ पर शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर फॉर्म की बारीकी से जांच कर भरवाने की अपील की। जिला प्रभारी हेमंत राजपूत ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि बढ़ा दी गई है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को समय निकालकर प्रत्येक वोट को सही ढंग से दर्ज कराने पर ध्यान देना होगा...