बदायूं, दिसम्बर 30 -- दातागंज। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रम को पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष/एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने संबोधित किया। एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रीय एकता और जनसेवा को समर्पित रहा। उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करें। मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के द्वितीय चरण के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता से ही यह तय किया जा सकता है कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में संयम और ...