बरेली, जनवरी 19 -- फतेहगंज। ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में खंड विकास अधिकारी आशीष पाल ने कर्मचारियों को हर पात्र गृहस्थ महिला को समूह में जोड़ने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को ब्लाक सभागार मेंहुई बैठक में बीडीओ ने सकेट्री,पंचायत सेवक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,समूह कार्यकर्ता से कहा गांव के हर परिवार को समूह जोड़ना है। जिससे बेरोजगारों की समूह के माध्यम से आर्थिक मदद की जा सके। परिवार पात्र गृहस्थ महिला समूह से जुड़कर सरकार के द्वारा की जा रही आर्थिक मदद से रोजगार कर सकेंगीं। बैठक में सचिव,पंचायत सेवक,आंगनबाड़ी,आशा और समूह संचालक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...