मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हर पांच मिनट पर पांच प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल निवासी जयचंद्र कुमार से साइबर शातिरों ने 23 लाख रुपए की ठगी कर ली। उसने साइबर थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है। जयचंद्र कुमार सरकारी नौकरी करता है। उसने पुलिस को बताया है कि बीते 31 अगस्त को उसके व्हाहट्सएप पर नेहा शर्मा के नाम से मैसेज आया था। उसने 'मॉम जीएम कॉम नाम का एक वेबसाइट लिंक भेजा। बताया कि इस पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर्ड करें और राशि डालें। डाइस पर प्रत्येक पांच मिनट पर पांच प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। झांसे में आए जयचंद्र कुमार ने रुपए भेजना शुरू कर दिया। इस तरह 21 लाख 13 हजार 420 रुपये बतौर निवेश उसने भेज दिया। राशि वापस लेने के लिए जब जयचंद्र ने क्लिक किया तो 58 लाख 34 हजार 740 रुपये टैक्...