नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नामा लेवी गाजा में 477 दिनों तक बंधक थीं। संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में बंधकों के बारे में बोलते हुए उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। लेवी ने अपने अपहरण के पल और कैद में बिताए समय का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मुझे एक काली जीप से जबरदस्ती घसीटकर निकाला गया। मैं घायल थी और डरी हुई थी। मेरे शरीर से खून बह रहा था और पूरी तरह लाचार थी। मुझे एक गुस्साई और नफरत से भरी भीड़ के सामने पेश किया गया, चारों तरफ गोलियों की आवाज और तालियों की गूंज थी। ये तो बस पहला दिन था, यह नरक में मेरा पहला दिन था।' यह भी पढ़ें- 'अब कोई अमेरिकियों की नौकरी नहीं छीनेगा', नए वीजा नियम पर ट्रंप के वाणिज्य सचिव रिहा होने के बाद नामा लेवी ने कहा कि बंधक के तौर पर 477 दिन मेरे लिए बहुत लंबे और दर्दनाक रहे। उन्होंने कहा, 'एक दिन महीनों जैसा और मही...