नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- शहरों की भागदौड़ और तनाव से दूर, अकसर लोग मानसिक सुकून को तलाशने और खुद को रिफ्रेश करने के लिए कुछ दिन पहाड़ों पर गुजारने जाते हैं। लोगों की इस जरूरत को देखते हुए टूरिज्म इंडस्ट्री में मेडिकल टूरिज्म और वेलनेस टूरिज्म जैसे शब्द अकसर सुनाई देते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग इन दोनों शब्दों का एक ही मतलब समझ लेते हैं। लेकिन हकीकत में ऐसा ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेडिकल टूरिज्म और वेलनेस टूरिज्म भले ही दोनों शब्द, स्वास्थ्य और यात्रा से संबंधित हैं, लेकिन उनके उद्देश्य, सेवाएं और दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण अंतर हैं।मेडिकल टूरिज्म मेडिकल टूरिज्म का उद्देश्य किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज कराना, जैसे हृदय सर्जरी, कैंसर उपचार, या कॉस्मेटिक सर्जरी, जो उच्च गुणवत्ता और कम लागत में उपलब्ध हो। मेडिकल टूरिज्म की प्लानिंग एक मेडि...