अरुण कुमार, अप्रैल 23 -- सुप्रीम कोर्ट ने लगभग हर परीक्षा को अदालत में चुनौती देने पर नाराजगी जाहिर की है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग वाली याचिका बुधवार को शीर्ष अदालत से खारिज हो गई। इससे पहले पटना हाई कोर्ट ने भी दोबारा पीटी परीक्षा आयोजित करने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा को ससमय आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, जो कि 25 अप्रैल से प्रस्तावित है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने बुधवार को BPSC 70वीं परीक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। बेंच ने आनंद लीगल एड फोरम ट्रस्ट की ओर से दायर अर्जी को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने के दावे को उचित ठहराने के लिए ...