प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। सामाजिक, सांस्कृतिक व चिकित्सा संस्थाओं की ओर से मंगलवार को डॉक्टर्स-डे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर विशिष्ट डॉक्टरों को सम्मानित किया और केक काटकर खुशियां साझा की गई। एएमए की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. पुष्पा शुक्ला, डॉ. हंसा झा, डॉ. राजीव मेहरा, डॉ. वीरा निगम, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. रितु जैन, डॉ. अनिल शुक्ला, डॉ. अनुराग वर्मा को शॉल प्रस्तति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेधावी छात्र उत्कर्ष सिंह, आरव प्रकाश, ईशी मिश्रा, अनय दुबे, आर्य श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। डॉ. शर्मा ने कहा कि डॉक्टर हर परिस्थितयों में अपना कर्तव्य निभाने में तत्पर रहते हैं। अध्यक्षता डॉ. जेवी राय ने किया। ला...