कुशीनगर, मई 10 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भरतीय सेना की कार्रवाई के बाद देश में बदले हालात को लेकर डीएम महेन्द्र सिंह तंवर जनपदवासियों से अपील की है कि वह हर परिस्थिति को लेकर तैयार रहें मगर जरा भी पैनिक न हों। जनपदवासियों को किसी प्रकार की दिककत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी नजर रख रहा है। डीएम ने कहा है कि बीते मॉकड्रिल करायी गयी। ताकि जिले के लोगों व जिला प्रशासन के विभिन्न अंगों को युद्ध जैसे हालात में कैसे सुरक्षित रहना है और कैसे दूसरों की मदद करनी है, इसकी जानकारी ठीक से हो जाए। हालांकि मॉकड्रिल कुछ ही इलाकों में हुई मगर पूरे जिले में इसके संदेश पहुंचाने की कोशिश की गयी। ऐसी स्थिति में हर जनपदावासी को तैयार रहना चाहिए कि वह किसी भी परिस्थिति से खुद को सुरक्षित रखते हुए निपट लें। जिले में कहीं भी क...