पटना, अक्टूबर 12 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि सरकार बनने पर 20 दिनों में अधिनियम बनाकर मात्र 20 महीने के भीतर हर परिवार में से एक को सरकारी नौकरी देंगे। यह हमारा संकल्प और प्रण भी है। रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो बयान जारी कर तेजस्वी ने कहा कि हमलोगों ने ऐतिहासिक और क्रांतिकारी घोषणा की है। तेजस्वी ने कहा कि जब भी हमलोग कोई घोषणा करते हैं तो बिना विशेषज्ञ की सलाह और सटीक आंकड़ा के नहीं करते हैं। अध्ययन के बाद जो संभव है, जो व्यवहारिक है, वही घोषणा करते हैं। हमने अब तक जो घोषणाएं की है, उसे पूरा किया है। बिहार की जनता यह जानती है। हम जो कह रहे हैं, उसे पूरा करेंगे। 17 महीने के कार्यकाल में हमने अपनी घोषणाओं पर अमल किया है। हमने जो घोषणा की है, बिहार का ऐसा कोई परिवार नहीं बचेगा जिसे सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी...