सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के टैंसेर नवाटोली में 63 केवीए और दुर्गाटोली में 25 केवीए नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधायक भूषण बाड़ा ने किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि हर गांव तक बिजली पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्र के हर परिवार तक विकास की रोशनी पहुंचे, यही हमारा संकल्प है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए हमारी टीम निरंतर प्रयासरत है। मौके पर उपस्थित जिप सदस्य एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा और बच्चों की पढ़ाई के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति बहुत जरूरी है। कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर उनके मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया मुंश खेस, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द...