गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर परिवार की यह तमन्ना होती है कि वह अपने बलबूते पर अपना घर बनाए, सिर पर छत हो। यह जीवन की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक होती है।सीएम योगी शुक्रवार को दीपावली से पहले गोरखपुर में पॉम पैराडाइज योजना में 160 परिवारों को ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट की चाभियां सौंपी। इसके साथ ही गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 120 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सभी जरूरतमंदों को सम्मानजनक आवास मिले। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कार्तिक मास के पावन अवसर पर 120 परिवारों को घर की सौगात मिल रही है, जो उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ है। कार्यक्रम के दौरान सांसद रवि किशन ने गीत गाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया और दीपावली से पहले घ...