पटना, अक्टूबर 9 -- हम सेक्यूलर के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह हर घर नौकरी का वादा कर रहे हैं, ये बताता है कि लालू परिवार बिहार में सत्ता पाने के लिए किस बौखलाहट में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार ने विकास और जरूरतमंदों को मदद वाली योजनाओं की जो लकीर खींच दी है, उससे लालू प्रसाद का कुनबा डरा हुआ है। श्री मांझी ने कहा कि लालू परिवार बिहार में सत्ता वापसी को लेकर नाउम्मीद हो चुका है। एनडीए को मिल रहे जनसमर्थन ने तेजस्वी यादव को ऊटपटांग वादे करने को मजबूर कर दिया है। तेजस्वी यादव को ठीक से यह भी नहीं मालूम होगा कि बिहार में 2 करोड़ 83 लाख से ज्यादा परिवार हैं। ऐसे में हर परिवार को नौकरी का वादा केवल चुनावी झुनझुना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी...