बेगुसराय, अगस्त 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में नजीर पेश कर रही है। अगले माह महिला रोजगार योजना के तहत पहली किस्त में सभी परिवार की एक महिला सदस्य को दस हजार रुपए खाते के माध्यम से दिये जाएंगे। इसके बाद रोजगार शुरू करेन पर उन्हें दो लाख रुपए तक की सहायता भी मिलेगी। ये बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं। वे एनडीए की ओर से मटिहानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बलहपुर पंचायत दो के नयागांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत करीब तीन लाख परिवार की महिलाओं को लाभ मिलेगा। यह वर्ष 2005 के बिहार बजट से भी बड़ी रकम होगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार न्याय के साथ विकास कर रहा है। शिक्षा, स्वास्...