मेरठ, नवम्बर 6 -- राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले में डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच तेजी से चल रही है। जिले के हर एक पंचायत में डुप्लीकेट मतदाता हैं, जिनका सत्यापन अब युद्धस्तर पर किया जा रहा है। आयोग के स्तर से जारी ब्योरे के अनुसार मेरठ जिले की पंचायतों में कुल दो लाख 50 हजार 847 डुप्लीकेट मतदाता हैं। इन सभी डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच के लिए आयोग के निर्देश पर एसडीएम, बीडीओ की देखरेख में 917 बीएलओ पंचायतों में काम कर रहे हैं। अब तक करीब 30 हजार डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। दो लाख 21 हजार 161 का सत्यापन अभी होना है। अधिकारियों के अनुसार जिले के सभी पंचायतों में डुप्लीकेट मतदाता होने की रिपोर्ट है। रजपुरा क्षेत्र में सबसे अधिक डुप्लीकेट मतदाता आयोग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में सबसे अधिक 31 हजार रजपुरा ब्लाक क्षेत्र के पंचाय...