पटना, जून 24 -- बिहार में चुनावी साल में नीतीश सरकार कई बड़े फैसले ले रही है। इस बीच नीतीश कैबिनेट ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई में अब 40 के बजाय 20 रुपये में खाना मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...