प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए अफसरों ने व्यवस्थाएं तो की हैं, लेकिन उनके मातहत नहीं सुन रहे हैं। हालात यह है कि एक छोटी सी समस्या को लेकर लोग रोजाना जिला मुख्यालय आते हैं। डीएम की जनसुनवाई में 200 से 300 शिकायतें प्रतिदिन आ रही हैं। इसका बड़ा कारण है, ग्रामीण इलाकों में जनसुनवाई का न होना। जिला मुख्यालय में बढ़ते मामलों को देखते हुए सीडीओ ने जनवरी 2023 में जिला स्तरीय अफसरों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में चौपाल लगाने के निर्देश दिए थे। प्रत्येक शुक्रवार को दो-दो ग्राम पंचायतों को चयनित कर वहां पर चौपाल लगानी थी। उद्देश्य था कि इन ग्राम पंचायतों में आम ग्रामीणों की जो भी समस्या हो उसे अफसर सुनें और वहीं पर उसका निस्तारण हो जाए। जिससे आम नागरिकों को परेशान न होना पड़े। इस चौपाल में हर विभाग से एक अध...