बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड के अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से विशेष विकास शिविर हर पंचायत में लगाए जाएंगे। इसे लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ नंदकिशोर की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित हुई। बीडीओ ने कहा कि राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आधार, नल जल, मनरेगा, शिक्षा, आंगनबाड़ी, जीविका सहित सभी योजनाओं से पात्र लाभुकों को जोड़ने के लिए शिविर पूर्व तैयारी होगी और आवेदन लिए जाएंगे। कार्यशाला में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...