आरा, नवम्बर 23 -- -बूथवार मत नहीं देने वालों से संपर्क-संवाद से कारणों की पड़पाल कर कमी दूर करने का तैयार करेंगे प्लान -नवनिर्वाचित विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में एनडीए कार्यकर्ताओं ने लिया निर्णय जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर में रविवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक विधानसभा स्तर पर हुई। इसमें मुख्य अतिथि जगदीशपुर के नवनिर्वाचित विधायक श्रीभगवान कुशवाहा ने भाग लिया। अध्यक्षता पीरो के जदयू प्रखंड अध्यक्ष अक्षय लाल चैधरी ने की और संचालन जगदीशपुर के प्रखंड अध्यक्ष अनूप पटेल ने किया। बैठक में निर्णय हुआ कि अगले पांच वर्षों के लिए हर पंचायत से पांच प्रमुख जनहितकारी योजनाओं की सूची बनेगी। इसका चयन उसी पंचायत के एनडीए कार्यकर्ताओं की ओर से सर्वसम्मति से किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा है कि...