जमशेदपुर, जून 12 -- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति, चिकित्सीय संसाधनों की उपलब्धता और सेवाओं की जमीनी हकीकत पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशासन ने हर पंचायत में दो-दो ममता वाहन टैग करने के निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच को बेहतर बनाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। योजनाएं तभी सफल होंगी जब उनका लाभ हर योग्य व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए विभागीय समन्वय और निष्पादन में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में परिवार नियोजन, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, कुपोषण उपचार, मानसिक स्वास्थ्य, नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज, डेंगू रोकथाम, टीबी और कुष्ठ ...