जमशेदपुर, अगस्त 27 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने ग्राम संपत्ति-डिजिटल एसेट के संबंध में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सरकार की विकास योजनाओं की स्थिति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके। इसके लिए प्रत्येक पंचायत एवं गांव की परिसंपत्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इसमें सड़क, पुल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन, पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, तालाब एवं अन्य सार्वजनिक परिसंपत्तियों को शामिल किया जाएगा। यह डिजिटल रिकॉर्ड ग्राम सम्पत्ति-डिजिटल एसेट रजिस्टर में संबंधित विभागों को दर्ज करना होगा। इसके माध्यम से आम नागरिक भी योजनाओं के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी रख सकेंगे। उपायुक्त ने कार्यदायी विभागों के अभियंताओं को निर्देशित किया कि सभी परिसंपत्तियों की भौतिक स्थित...