भागलपुर, अगस्त 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गुरुवार को भागलपुर गोशाला प्रांगण में भाजपा ने संगोष्ठी का आयोजन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह भागलपुर जिला प्रभारी राजेश जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की घोषणा की थी। यह दिन उन लाखों लोगों की स्मृति को समर्पित है, जिन्हें नफरत और हिंसा के कारण विस्थापित होना पड़ा। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि अंग्रेजों की नीतियों और मुस्लिम लीग के सांप्रदायिक एजेंडे से लाखों लोगों की जान गई। विभाजन के दर्द की जानकारी देश के हर नागरिकों को होनी चाहिये। पीरपैती के पूर्व विधयाक अमन पासवान ने कहा कि भारत में विभाजन के शहीदों को श्रद्धांजलि देना स्वागत योग्य क...