लखनऊ, नवम्बर 9 -- जन जागरुकता की बात, जन-जन के साथ विषय पर नौ दिन चलेगा अभियान पहले चरण में आगरा कमिश्नरेट व आगरा जोन के आठ जिलों में आज से शुरू होगा लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी-112 अब हर नागरिक को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए 10 से 18 नवम्बर तक नौ दिवसीय अभियान चलाएगी। इस अभियान की शुरुआत 'जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ' विषय पर होगी। पहले चरण में यह अभियान आगरा कमिश्नरेट और आगरा जोन के सभी आठ जिलों में होगा। इसके बाद हर जिले में अलग-अलग चरणों में शुरू होगा। इस अभियान में यूपी-112 के अफसर व कर्मचारी सभी आपात सेवाओं के साथ एकीकरण, महिलाओं के लिए रात्रि एस्कॉर्ट सेवा और बुजुर्गों के लिए सवेरा योजना जैसी सेवाओं के बारे में नागरिकों को जागरूक करेंगे। न 8 जनपदों में नुक्कड़ नाटक, सचल एल ई डी वैन और जनता से सीधे संवाद से बढ़ेगा सुरक्षा का भर...