मेरठ, नवम्बर 27 -- सरधना। बुधवार को संविधान दिवस पर सरधना पालिका में कार्यक्रम हुआ। इसकी शुरुआत भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के महान योगदान को स्मरण करने के साथ हुई। पालिका परिसर में उपस्थित कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को संविधान की शपथ दिलाई गई। सभी ने देश की एकता, समानता, न्याय और बंधुत्व को सर्वोच्च स्थान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत संविधान की मूल प्रस्तावना की एक विशेष कॉपी सरधना पालिका की लाइब्रेरी में स्थापित की गई, ताकि नागरिक और विद्यार्थी इसे पढ़कर संविधान के आदर्शों से प्रेरित हो सकें। ईओ दीपिका शुक्ला ने कहा कि संविधान दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाने का अवसर है। नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए लाइब्रेरी में मूल प्रस्तावना की...