प्रयागराज, फरवरी 21 -- प्रयागराज कार्यालय संवाददाता। ईश्वर शरण महाविद्यालय के विधि विभाग की ओर से महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-छह के हरिजन सेवक संघ आश्रम में दो दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधि विभाग के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई, जिसे पांच भागों में विभाजित किया गया। इन प्रस्तुतियों में महिला सशक्तीकरण, दहेज प्रथा, ट्रांसजेंडर अधिकार, पुरुषों के उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण विषयों को उजागर किया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भारतीय कानूनों की जानकारी दी गई। इसमें घरेलू हिंसा उत्पीड़न अधिनियम 2005 की धारा 12 व अन्य प्रावधान, भारतीय दंड संहिता की धारा 114, 115, 116 में उल्लिखित अपराधों की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों के विरुद्ध अपराधों के कानूनी प्रावधान को समझाया गया। अध्यक्षता कर रह...