पलामू, नवम्बर 26 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। केंद्रीय संचार ब्यूरो के डालटनगंज क्षेत्रीय कार्यालय ने बुधवार को मेदिनीनगर सिटी के गिरिवर प्लस-2 उच्च विद्यालय में संविधान दिवस-2025, जनजातीय गौरव दिवस तथा पर्यावरण जागरूकता आधारित, एक पेड़ मां के नाम, कार्यक्रम किया। दो दिनी चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने अन्य अतिथियों के साथ किया। इसके पूर्व एक पेड़ मां के नाम, कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया गया। विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में संविधान के उद्देशिका का सामूहिक पाठ और बाल विवाह मुक्त झारखंड बनाने की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि बाबा साहेब ने जाति, धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर भारत के हर नागरिक के अधिकारों व गरिमा की रक्षा करने वाला संविधान बनाया है। ...