गंगापार, फरवरी 8 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य स्नान पर्व बीत जाने के बाद भी श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के चलते क्षेत्र के कई चौराहे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। हर नाके चौराहे पर जाम समाप्त कराने के लिए पुलिस जूझती रही। क्षेत्र के बींदा रोड, सैदाबाद चौराहे पर सबसे अधिक जाम लग रहा है। वाहनों की खत्म न होने वाली कतार के चलते बीते कई दिनों से स्थानीय लोगों को मुश्किल हो रही है। सैदाबाद चौराहे पर जाम छुड़ा रहे हंडिया कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम ने बताया कि हर नाकों पर पुलिस की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...