मुंगेर, जून 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर प्रशासन की शिथिलता के कारण प्रत्येक वर्ष मात्र पांच से छह बैठकें नगर परिषद बोर्ड की होती है। जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना का सख्त निर्देश है कि प्रत्येक माह बैठकें की जाय, ताकि नगर की विकास रथ आगे बढ़ता रहे। बाजवूद इसके जमालपुर नगर परिषद में साल के करीब छह माह तक विकास और समस्याओं को लेकर कोई चर्चा तक नहीं होती। इसबार अप्रैल माह की तरह मई माह समाप्त हो गयी। इससे विकास कार्य ठप हो गया। वहीं शहरी क्षेत्र में समस्याओं का मकड़जाल बढ़ता जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने वर्ष की शुरूआत में 7 जनवरी को एक विशेष बैठक बुलाकार स्थानीय विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह के साथ की थी। इसके बाद 29 मार्च को वार्षिक बजट पेश करने के लिए बैठक आयोजित की थी। इसी तरह बीते वर्ष की बात करें तो वर्ष 2024 में करीब ...