भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पूरे जुलाई भर रह-रहकर मानसून की मेहरबानी बरसती रही। जुलाई माह में हर दूसरे दिन मानसून ने बारिश कराई, बावजूद माह का कोटा इस माह पूरा नहीं हो सका। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में औसत बारिश 310.7 मिमी की तुलना में 31 जुलाई तक महज 250.5 मिमी बारिश हुई। जो कि सामान्य बारिश की तुलना में करीब 19 प्रतिशत तक कम है। वहीं गुरुवार को भी दिन में रह-रहकर बादल छाते रहे, लेकिन सबौर क्षेत्र में हल्की फुहार पड़ने की बात छोड़ दें तो पूरा जिला बारिश के लिए तरसा। गर्मी से घर की छत-ओ-दीवार गर्म रही तो वहीं उमस ने लोगों के पसीने निकाल दिये। 0.3 डिसे चढ़ा दिन का पारा तो 0.8 डिसे रात का पारा लुढ़का बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया तो वहीं रात ...