वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी (आईओएस) के ' स्माइलिंग भारत : 2' अभियान के तहत बनारस ऑर्थोडॉन्टिक स्टडी ग्रुप ने रविवार को मौखिक स्वास्थ्य और ऑर्थोडॉन्टिक उपचार के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। अस्सी घाट में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ और आत्मविश्वासी मुस्कान के महत्व के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि हर दूसरा बच्चा टेढ़े मेढे दांत से प्रभावित होते हैं। बीएचयू के दंत संकाय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अस्सी घाट पर आम लोगों को ऑर्थोडॉन्टिक उपचार की जानकारी दी। इस दौरान इंटरएक्टिव सत्र, पोस्टर प्रदर्शन, नि:शुल्क परामर्श और स्माइल अवेयरनेस वार्ता भी आयोजित की गईं। बीएचयू के दंत विज्ञान संकाय के प्रो. टी.पी. चतुर्वेदी ने बताया कि "स्माइल ड्र...