कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत आरटीओ के नेतृत्व में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर कैंप अंतरराज्यीय मेजर सलमान बस अड्डा झकरकटी में लगाया गया। सुबह से शाम तक कैंप में 485 रोडवेज और तिपहिया वाहन चालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। इसमें 265 बीपी तो 95 शुगर से ग्रसित मिले। डॉ. रपेश गुप्त की अगुवाई में उनकी टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून ने बताया कि 80 चालकों की नेत्र कमजोर मिली। इन सभी को उपचार और समय से दवा खाने की सलाह दी गई। उधर, प्रवर्तन टीम ने एमवी एक्ट के तहत 105 वाहनों के चालान काटे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...