लखनऊ, सितम्बर 20 -- स्वदेशी अपनाओ एवं एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में दुकान-दुकान में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। यह घोषणा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने अमीनाबाद परिक्षेत्र में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में की। प्रकाश कुल्फी चौराहे पर चल रहे हस्ताक्षर अभियान को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रत्येक भारतीय स्वदेशी और एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए उमड़ रहा है, उसको देखते हुए अब सभी बाजारों में प्रत्येक दुकान पर स्वदेशी के समर्थन वाले पत्रक वितरित किए जाएंगे। व्यापारी आने वाले ग्राहक से हस्ताक्षर, उसका नाम, मोबाइल नंबर और क्षेत्र लेकर के इसको जमा करेंगे। इस मौके पर संगठन के महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी, स्वदेशी जागरण मंच के अवध प्रांत संयोजक अमित सिंह, आकाश गौतम, राजीव कक्कड़, अनुज गौतम, अमरनाथ ...