बागेश्वर, मई 8 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संबंध में डीएमडी समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य समाज कल्याण विभाग के दिव्यांगजनों के पुनर्वास, सशक्तिकरण और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करना था। डीएम ने कहा कि हर दिव्यांग तक विकास की रोशनी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि जिले के हर दिव्यांग व्यक्ति को चिन्हित किया जाए तथा उनकी जरूरतों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया कि किसी भी दिव्यांगजन को योजनाओं और सेवाओं से वंचित न रहना पड़े। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी शासकीय भवनों, शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा सार्वजनिक स्थलों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाने की दिशा में प्रयास किए जा...