रांची, जून 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीआरसी नामकुम और दीपशिखा संस्था के सहयोग से आर्य समाज मंदिर, अपर बाजार में शुक्रवार को प्रख्यात शिक्षाविद, लेखिका एवं दिव्यांगजनों के अधिकारों की सशक्त समर्थक हेलेन केलर की स्मृति में हेलेन केलर दिवस मनाया गया। सीआरसी के निदेशक सूर्य मणि प्रसाद ने कहा कि हेलेन केलर दिवस हम सभी के लिए आत्ममंथन और प्रेरणा का अवसर है। हम प्रयासरत हैं कि हर दिव्यांगजन को उनकी जरूरत के अनुसार पुनर्वास, प्रशिक्षण, परामर्श एवं तकनीकी सहायताएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। मौके पर दीपशिखा की सचिव सुधा लहिला, डॉ अलका निजामी, डॉ उमासेन गुप्ता, प्रमोद कुमार, बसंत कुमार प्रधान मौजूद थे। आयोजन का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि शारीरिक सीमाएं किसी भी व्यक्ति की सफलता में बाधा नहीं बन सकतीं, यदि उसमें दृढ़ इच...