नई दिल्ली, जनवरी 16 -- दिल्ली में लैंडलाइन सहित कुल टेलीफोन कनेक्शन छह करोड़ से अधिक हैं। इसका मतलब है कि राजधानी का प्रत्येक निवासी औसतन दो मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में यह तथ्य सामने आया है।साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा हुई मोबाइल की संख्या दिल्ली सरकार के अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, साल 2025 में वायरलेस (मोबाइल) टेलीफोन कनेक्शन की संख्या लगभग 5.61 करोड़ रही, जबकि वायरलाइन (लैंडलाइन) सेवाएं 47.1 लाख दर्ज की गईं। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शन में निरंतर और तेज वृद्धि दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में बर्फीली हवाओं ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, आज भी ठंड का येलो अलर्टसाल दर साल कैसे बढ़े आंकड़े? लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 2018 में लगभ...