नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Sellwin traders share price: शेयर बाजार में लिस्टेड कई पेनी स्टॉक हैं जिसमें मंगलवार को अपर सर्किट लगा। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक- सेलविन ट्रेडर्स लिमिटेड का है। बीते कुछ दिनों से इस पेनी स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है। इस स्टॉक की कीमत 15 रुपये से भी कम है।शेयर का परफॉर्मेंस सेलविन ट्रेडर्स लिमिटेड के शेयर की सोमवार की कीमत 13.57 रुपये थी, जिसमें 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा और मंगलवार को 13.84 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। 15 अप्रैल 2025 को शेयर की कीमत 2.71 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।कंपनी के 2 बड़े ऐलान 13 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने प्रेफेंशियल अलॉटमेंट के माध्यम से आवंटित वारंटों में से Rs.2 फेस वैल्यू के 49,35,000 इक्विटी शेयरों क...